अंतरराष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता के लिए छात्रों का चयन

कोलकाता के कलकत्ता ब्वायज स्कूल में आयोजित होने वाली 9वीं क्लिफोर्ड हिक्स अंतरराष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता 2025 के लिए हुआ है.

By RAKESH KUMAR | October 25, 2025 11:18 PM

दुमका. सिदो कान्हू हाइस्कूल दुमका और सिदो कान्हू सीनियर सेकेंडरी स्कूल रघुनाथपुर के छात्रों का चयन कोलकाता के कलकत्ता ब्वायज स्कूल में आयोजित होने वाली 9वीं क्लिफोर्ड हिक्स अंतरराष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता 2025 के लिए हुआ है. इस प्रतियोगिता के लिए दुमका जिले से केवल दो स्कूलों के छात्रों का चयन किया गया है. 28 अक्तूबर से 1 नवंबर तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों और विदेशों से प्रतिभागी भाग लेंगे. इसके लिए सिदो कान्हू हाइस्कूल, दुमका से चयनित छात्र हैं: आरफा फातिमा एवं मोहम्मद अनाब आलम तथा सिदो कान्हू सीनियर सेकेंडरी स्कूल रघुनाथपुर से चयनित छात्र हैं: रोनित राज, श्रेया कुमारी, अंकिता आनंद, एवं आदित्य निशांत. सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका से सामाजिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष बृजेश कुमार शुक्ला और सिदो कान्हू उच्च विद्यालय रघुनाथपुर से अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष अमित झा के देखरेख में चयनित छात्रों की टीम कोलकाता के लिए रवाना होगी. सभी चयनित छात्रों को विद्यालय प्रबंधक रोदोशी मुखर्जी के दिशा निर्देशन में सभी चयनित छात्रों को अच्छी तरह से तैयार कराया गया ताकि प्रतियोगिता में अपनी जीत का परचम लहरा कर दुमका के साथ-साथ पूरे झारखंड का नाम रोशन कर सके. विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों के चयन पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की और उन्हें कोलकाता की सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी गई. सचिव प्रदीप्त मुखर्जी, निदेशक सुनीता मुखर्जी, एचआर रोदोशी मुखर्जी, एसकेएचएस दुमका के प्रधानाचार्य इंद्रजीत प्रसाद भगत, एसकेएसएसएस के प्रधानाचार्य देबोप्रिय मुखर्जी, परीक्षा नियंत्रक अभय आनंद, उप-प्रधानाचार्य राजेश झा व रक्षाकर पाल, सीसीए के विभाग अध्यक्ष सुनील कुमार, शिक्षक राजेश कुमार एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है