मृतक चालक के घर पहुंचकर भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने शोक संवेदना जतायी

जरमुंडी में स्कॉर्पियो सहित ड्राइवर की जलकर मौत मामले में भाजपा नेताओं ने मामले के त्वरित उद्भेदन की मांग की

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 7:08 PM

बासुकिनाथ. जरमुंडी थाना क्षेत्र के चंदना गांव के समीप चालक के स्कॉर्पियो सहित जलने के मामले में शनिवार को भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने मृतक चालक मोहन दास के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. इस दौरान भाजपा नेत्री मीनू कुंवर, मिथिलेश राय एवं कार्यकर्ताओं ने मृतक चालक के परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया एवं प्रशासन से इस मामले के त्वरित उद्भेदन की मांग की. भाजपा नेताओं ने घटना की तीव्र निंदा करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. मांग की कि जिला प्रशासन हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त से सख्त सजा दिलवाये. मौके पर मृतक मोहन दास की पत्नी माधुरी देवी ने षड्यंत्र के तहत पति की हत्या कर शव सहित वाहन जलाने की आशंका व्यक्त करते हुए न्याय की गुहार लगायी. मृतक के पुत्र संजय दास ने कहा कि जरमुंडी थाना में लिखित शिकायत कर आरोपियों की शिनाख्त कर कार्रवाई की मांग की है. मौके पर भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश मंडल, मीनू कुंवर, मिथिलेश कुमार, मोहन माल समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version