सतपाल महाराज के अनुयायियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

शपथ ली, गंदगी नहीं फैलाएंगे, भारत को स्वच्छ बनाएंगे.सुव्यरामानंद ने कहा जहां आप कूड़े-करकट को हटा रहे हो वहां मन के कूड़े को भी हटाओ.

By BINAY KUMAR | September 27, 2025 11:40 PM

बासुकिनाथ. मानव उत्थान समिति के सतपाल महाराज की प्रेरणा से स्वच्छ भारत अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है. शनिवार को बासुकिनाथ में मानव उत्थान सेवा समिति, चंपातारणी आश्रम, नोनीहाट के प्रभारी महात्मा सुव्यरामानंद के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया. बासुकिनाथ शिवगंगा, नागनाथ चौक, बाजार व मंदिर तक झाडू मारकर स्वच्छता का संदेश दिया. उन्होंने बताया कि शपथ ले कि गंदगी नहीं फैलाएंगे, भारत को स्वच्छ बनाएंगे. जहां स्वच्छता, वहीं खुशहाली.. सतपाल महाराज की प्रेरणा से 27 व 28 सितंबर को संपूर्ण भारतवर्ष में व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. कहा कि हमलोग स्वच्छता पखवाड़ा मना रहे हैं. कूड़ा-करकट साफ होना चाहिए. पर संत कहते हैं जहां आप कूड़े-करकट को हटा रहे हो, वहां मन के कूड़े को भी हटाओ. मन चंगा तो कठौती में गंगा. मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल, भाजपा प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा, समिति के प्रमंडलीय अध्यक्ष सिकंदर प्रसाद सिंह, गजाधर मांझी, हलधर राउत, विजय लायक, शीतल मांझी, अमित मांझी, दुरबिन मरीक, आनंदी मांझी, साहेब मिश्रा, हरेंद्र लायक, सच्चिदानंद अलबेला सहित मानव उत्थान समिति के दर्जनों लोगों ने झाडू मारकर स्वच्छता अभियान चलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है