बाइक के धक्के से सारठ का व्यक्ति हुआ घायल

हंसडीहा-देवघर एनएच-133 पर धमनाकुंडा के पास तेज रफ्तार बाइक ने प्रदीप ठाकुर को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रदीप सारठ थाना के पारबाद गांव के रहने वाले हैं और रिश्तेदार के घर आए थे। हादसे में उनका एक हाथ और एक पैर टूट गया। बाइक सवार भी घायल हुआ। सूचना पर हंसडीहा थाना के एएसआई बिनोद सिंह और टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उन्हें देवघर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है।

By ANAND JASWAL | October 29, 2025 6:45 PM

प्रतिनिधि, हंसडीहा. बुधवार को हंसडीहा-देवघर एनएच-133 पर धमनाकुंडा के पास तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे खड़े प्रदीप ठाकुर को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रदीप ठाकुर सारठ थाना क्षेत्र के पारबाद गांव के रहने वाले हैं और अपने रिश्तेदार के घर आये थे. हादसे में उनका एक हाथ और एक पैर टूट गया. बाइक सवार भी घायल हो गया. सूचना मिलने पर हंसडीहा थाना के एएसआई बिनोद सिंह ने दल-बल के साथ पहुंचकर दोनों घायलों को सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उन्हें देवघर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है