तातलोई गर्म जल कुंड व संतालकाटा पोखर का जल्द होगा सौंदर्यीकरण

उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में पर्यटन एवं खेल विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं एवं विकासात्मक कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी.

By ANAND JASWAL | November 3, 2025 7:24 PM

मसानजोर में जेटी लगाने व मलूटी में विद्युतीकरण कार्य पूरा करने का डीसी ने दिया निर्देश संवाददाता, दुमका उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में पर्यटन एवं खेल विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं एवं विकासात्मक कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी. इस दौरान सेल्फी ब्रिज पर पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्राप्त प्राक्कलन की समीक्षा की गयी, जिसमें बताया गया कि प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है. मसानजोर में जेटी लगाने के संबंध में उपायुक्त ने जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया, जबकि मलूटी में विद्युत कार्य की प्रगति में तेजी लाने को कहा गया. तातलोई में प्रक्रियाधीन कार्यों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि निविदा का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जायेगा. संतालकाटा पोखर के लिए प्राप्त प्राक्कलन की समीक्षा भी की गयी. उपायुक्त ने कमारदुधानी स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में समतलीकरण कार्य की जानकारी ली, जिसमें बताया गया कि कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. फुटबॉल स्टेडियम कमारदुधानी में विद्युत कार्य की स्थिति की समीक्षा की गयी. योजना तैयार करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान दुमका जिला खेल संघ के साथ बैठक के लिए तिथि निर्धारण तथा संघ के खाता संचालन की समीक्षा की गयी. इसके अतिरिक्त स्थापना दिवस पर आयोजित होनेवाले कार्यक्रम की तैयारी पर भी चर्चा हुई एवं आवश्यक निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है