अंधेरे में डूबी पर्यटन स्थल जानेवाली सड़क, परेशानी
इतने खर्च करने के बाद अब कनेक्शन लेने और ट्रांसफॉर्मर लगने का इंतजार ही हो रहा है.
उदासीनता. पांच करोड़ से लगी हैं मलूटी तक स्ट्रीट लाइटें, दो साल में नहीं लगा ट्रांसफॉर्मर प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा शिकारीपाड़ा प्रखंड के राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त ऐतिहासिक पर्यटन स्थल मलूटी व मलूटी जानेवाली सड़क के किनारे लगभग पांच करोड़ की लागत से लगायी गयी स्ट्रीट लाइट रोशनी नहीं दे सकी है. इतने खर्च करने के बाद अब कनेक्शन लेने और ट्रांसफॉर्मर लगने का इंतजार ही हो रहा है. ऐसे में मलूटी व आसपास के गांवों के ग्रामीणों के साथ यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. टेराकोटा शैली में निर्मित ऐतिहासिक मंदिरों के गांव मलूटी तक पहुंचनेवाली सड़क को रोशन करने व पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन, कला, संस्कृति व खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा करीब दो वर्ष पूर्व स्ट्रीट लाइट लगायी गयी थी. इसके तहत दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर लोरीपहाड़ी स्थित मलूटी गेट से मलूटी तक, मलूटी से मलूटी बेनागड़िया सड़क पर परतापुर के पास बनी हेलीपैड, मलूटी मासड़ा सड़क पर श्मशानकाली मंदिर तक व मलूटी भागाबांध सड़क के किनारे स्ट्रीट लाइट लगायी गयी थी. ग्रामीणों के अनुसार स्ट्रीट लाइटें लगाने के बाद एक भी दिन बिना जले शोभा की वस्तु बनी है. वहीं बिना उपयोग के ही मलूटी भागाबांध सड़क किनारे लगायी गयी स्ट्रीट लाइटों के कई पोल झुक गये हैं. मलूटी पहुंच सड़कों के किनारे लगी स्ट्रीट लाइटों के नहीं जलने से रात होते ही उक्त सड़कें अंधेरे में डूब जाती है. जिला पर्यटन नोडल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार बताते हैं कि मलूटी व मलूटी पहुंच सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट लगाने की प्राक्कलन राशि पांच करोड़ की है. यह योजना अब अधूरी है. मलूटी व मलूटी पहुंच सड़कों के किनारे लगी स्ट्रीट लाइटों के लिए बिजली विभाग से कनेक्शन व ट्रांसफाॅर्मर के लिए आवेदन दिया गया है. विभाग द्वारा ट्रांसफाॅर्मर लगते व कनेक्शन मिलते ही स्ट्रीट लाइटें जलने लगेंगी. हालांकि लोग सवाल यह उठा रहे हैं कि जबतक योजना को पूर्ण दर्शाया-बताया जायेगा, तब तक क्या इन स्ट्रीट लाइट में लगे उपकरणों की गारंटी-वारंटी वैध रहेगी. क्या कहते हैं ग्रामीण मलूटी को जोड़ने वाली सड़कों के किनारे लगी स्ट्रीट लाइटें नही जलने से मलूटी आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. शीघ्र स्ट्रीट लाइटों को जलवाने की पहल हो. ताकि ग्रामीणों व पर्यटकों को सहूलियत मिल सके. गौतम चटर्जी करोडों की लागत से बनी स्ट्रीट लाइट मंदिर परिसर सहित मलूटी व मलूटी पहुचने की सड़कों को रौशन करने के लिए लगायी गयी है. पर स्ट्रीट लाइटें नही जलने से बेकार पड़ी हुई है. अधिकारी-जनप्रतिनिधि योजना की मंजूरी देते हैं. संजीव भट्टाचार्य मलूटी से लोरीपहाड़ी, परतापुर भागाबांध आदि सड़कों के किनारे लगी स्ट्रीट लाइटों को जलवाने के लिए कई शिकायत की गयी है. पर आश्वासन देने के बाद भी कोई करवाई नही हुई है. शीघ्र ही स्ट्रीट लाइटों को जलवाने की पहल हो. -मिलन बाउरी मलूटी तथा मलूटी पहुंचने वाले सड़कों के किनारे को रौशन करने व पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए स्ट्रीट लाइटों को लगाया गया है .पर उक्त स्ट्रीट लाइटों के नही जलने से पर्यटक व ग्रामीण इसके लाभ से वंचित हो रहे है. – उत्पल चौधरी मलूटी तथा मलूटी पहुंचने वाले सड़कों के किनारे लगे स्ट्रीट लाइटें एक भी दिन जली तो नही है पर मलूटी भागाबांध सड़क किनारे लगी कई स्ट्रीट लाइट के पोल झुक कर टूट फूट के शिकार हो रहे है. यह काम की गुणवत्ता को दर्शाता है. – संझाला बेसरा मलूटी जैसे पर्यटक स्थल के मामले में विभागीय उदासीनता की यह पराकाष्ठा है. लगाये जाने के दो वर्ष बाद भी बिना जले स्ट्रीट लाइट बेकार पड़ी है .शीघ्र जलवाने की पहल हो ताकि ग्रामीणों व पर्यटकों को इसकी लाभ मिल सके . बप्पा चटर्जी मलूटी व मलूटी को जोड़ने वाली सड़कों के किनारे स्ट्रीट लाइट दो वर्ष पूर्व लगायी है.पर आज तक एक भी स्ट्रीट लाइट जली नही है. जिससे रात होते ही उक्त सड़कों में अंधेरा छाया रहा है. शीघ्र उक्त स्ट्रीट लाइटों को जलवाने की पहल हो ताकि लोगों को इसके लाभ मिल सके. समीर कुमार साहा अधिकारियों को मामले को गंभीरता से लेना चाहिए. ऐसी कार्यशैली से सरकारी पैसे की बरबादी होती है.स्ट्रीट लाइटों को जलवाने के लिए कई बार शिकायत की गयी है. आश्वासन देने के बाद भी आज तक स्ट्रीट लाइटें जली नही है. शीघ्र उक्त स्ट्रीट लाइटों को जलवाने की व्यवस्था हो. – विश्वपति चटर्जी फोटो- सड़क के किनारे लगी स्ट्रीट लाइटें, भागाबांध में सड़क किनारे झुके स्ट्रीट लाइट के पोल, गौतम चटर्जी, संजीव भट्टाचार्य, मिलन बाउरी, उत्पल चौधरी, समीर कुमार साहा,विश्वपति चटर्जी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
