Accident : ट्रेलर व ट्रक के बीच टक्कर, ट्रक चालक की मौत
ट्रक चालक की पहचान कोडरमा के बदडीहा के 25 वर्षीय ललन कुमार यादव के रूप में की गयी है.
दुखद. दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग में नांगलभंगा मोड़ के पास हुई घटना प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के नांगलभंगा मोड़ के पास ट्रेलर व ट्रक की टक्कर से ट्रक चालक की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. ट्रक चालक की पहचान कोडरमा के बदडीहा के 25 वर्षीय ललन कुमार यादव के रूप में की गयी है. पुलिस ने ट्रक चालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार ट्रक (बीआर 02 जीबी 4318) खाली था. रामपुरहाट की ओर जा रहा था. वहीं ट्रेलर (जेएच 04 ए इ 3757) सरसडंगाल से गिट्टी लोड लेकर दुमका की ओर जा रहा था. तेज गति के कारण नांगलभंगा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर दोनों वाहन आमने सामने से टकरा गये, जिससे ट्रक चालक का घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
