तेज रफ्तार पिकअप पलटी, चार घायल, दो की स्थिति गंभीर

रामगढ़-हंसडीहा मुख्य मार्ग में अवस्थित गम्हरिया हाट में गुरुवार की सुबह सड़क हादसे में चार व्यक्ति घायल हो गये. इसमें दो की स्थिति गंभीर है. गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों की पहचान हंसडीहा थाना क्षेत्र के गिधबन्ना निवासी सुनील यादव व रोहित यादव के रूप में हुई है.

By ANAND JASWAL | March 20, 2025 7:11 PM

रामगढ़-हंसडीहा मुख्य मार्ग में गम्हरिया हाट के पास हुई घटना प्रतिनिधि, रामगढ़ रामगढ़-हंसडीहा मुख्य मार्ग में अवस्थित गम्हरिया हाट में गुरुवार की सुबह सड़क हादसे में चार व्यक्ति घायल हो गये. इसमें दो की स्थिति गंभीर है. गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों की पहचान हंसडीहा थाना क्षेत्र के गिधबन्ना निवासी सुनील यादव व रोहित यादव के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वे लोग सुनील की बीमार बेटी को इलाज कराने पिकअप से ले जा रहे थे. इसमें कुछ यात्री भी सवार थे. हाट में बकरी को बचाने के क्रम में पिकअप असंतुलित होकर खेत में पलट गयी. हादसे में ड्राइवर समेत चार लोग घायल हो गये. दुर्घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे. गंभीर रूप से घायल रोहित यादव व सुनील यादव के परिजन दोनों को चिकित्सा के लिए देवघर ले गये, जबकि ड्राइवर की चिकित्सा के लिए उसके परिजन उसे गोड्डा ले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है