अलग-अलग हादसों में दो वाहनों के चालक घायल
पहली घटना दुमका-नाला मुख्य पथ पर निपेनिया में हुई, जहां खड़े ऑटो को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया. ऑटो में लदे डीजल व पेट्रोल के डिब्बे गिर गये. ऑटो के चालक के सिर में गंभीर से चोट आयी है. गाड़ी का अगला हिस्सा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया.
प्रतिनिधि, मसलिया थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों में हुए सड़क हादसे में दो वाहन के चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. पहली घटना दुमका-नाला मुख्य पथ पर निपेनिया में हुई, जहां खड़े ऑटो को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया. ऑटो में लदे डीजल व पेट्रोल के डिब्बे गिर गये. ऑटो के चालक के सिर में गंभीर से चोट आयी है. गाड़ी का अगला हिस्सा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना में ऑटो चालक खगेश्वर मंडल (32) के सिर में गंभीर चोट लगी है. इलाज चल रहा है. वहीं दूसरी घटना गोविंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे के रानीघाघर पुल के पास हुई. यहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर रानीघाघर पुल की रेलिंग में जा टकरायी. हादसे में ट्रेलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रेलर फतेहपुर आ रहा था. अचानक नियंत्रण खोने के कारण ट्रेलर सीधे पुल की रेलिंग से जा टकराया.ट्रक के दो पहिये निकल गये और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. चालक को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गयी. मसलिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रेलर को थाने लाया. हादसे के कारण हाइवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
