हादसा : टोटो पलटने से बालक समेत दो गंभीर रूप से घायल, रेफर
मसलिया थाना क्षेत्र के सापचाला आइटीआइ भवन के पास हुई घटना.
प्रतिनिधि, दुमका मसलिया थाना क्षेत्र के सापचाला आइटीआइ भवन के पास तीखी मोड़ में टोटो पलटने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं तीन लोगों को हल्की चोट लगी है. दलाही से टोटो मुर्गीमोड़ रोड पर जा रहा था. इसी बीच आइटीआइ भवन के सामने के तीखी मोड़ में टोटो असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया. टोटो पलटने से बच्चा व वृद्धा समेत छह लोग चोटिल हो गये. छह साल के बच्चा के ललाट व पैर में गंभीर चोट है. बच्चा व वृद्धा का पैर टूटने की बात सामने आ रही है. बच्चा गंभीर अवस्था में है. घटनास्थल से घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी मसलिया लाया गया, जहां चिकित्सकों ने बच्चा व वृद्धा का हालात नाजुक देखते हुए प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज की लिए तुरंत फूलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका भेज दिया. बाकी सबका इलाज मसलिया सीएचसी में किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
