Accident: बाइक सवार दो युवकों की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया घंटों सड़क जाम

हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की.

By ANAND JASWAL | November 9, 2025 8:37 PM

गोविंदपुर–साहिबगंज मार्ग में गोबरा मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने मारा धक्का प्रतिनिधि, दलाही गोविंदपुर–साहिबगंज मुख्य मार्ग पर मसलिया थाना क्षेत्र के गोबरा मोड़ के पास रविवार शाम करीब पांच बजे हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की. मृतकों की पहचान रानीघाघर पंचायत के बलियाडीह गांव निवासी बिशु राणा (35), पिता हरिलाल राणा व विकास राणा (26), पिता जयदेव राणा के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक मोटरसाइकिल से दुमका जा रहे थे, तभी गोबरा मोड़ के पास दुमका से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मसलिया पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने में जुट गयी. देर शाम तक दोनों का शव सड़क पर पड़ा था और परिजन मुआवजे की मांग को लेकर जाम पर डटे थे. ग्रामीण सीओ रंजन यादव की एक भी बात सुनने को राजी नहीं थे. वे मांंग पर डटे थे. प्रशासन ने जल्द मुआवजे की प्रक्रिया पूरी करने का आश्वासन दिया, पर वे आश्वासन पर मान नहीं रहे थे. तीन घंटे से जाम रहने से सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है