बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, युवक घायल

घायल युवक की पहचान जरमुंडी थाना क्षेत्र के अंबाडंगाल निवासी रामकैलास मंडल के पुत्र नीरज कुमार मंडल (22) के रूप में हुई है, जो अपने घर से कैराबनी होते हुए दुमका जा रहा था.

By ANAND JASWAL | November 24, 2025 6:02 PM

जामा–पालाेजोरी मार्ग में बीचकोड़ा के पास हुई घटना हादसे के बाद ट्रक पेड़ से टकराया, चालक व खलासी हुए फरार प्रतिनिधि, जामा जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत जामा–पालाेजोरी मुख्य मार्ग पर रविवार रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, गिट्टी लदा तेज रफ्तार ट्रक बीचकोड़ा के पास बाइक सवार को टक्कर मार दी, इसके बाद अनियंत्रित होकर ट्रक पास स्थित पेड़ से जा टकराया. हादसे के बाद चालक एवं उपचालक फरार हो गये. घायल युवक की पहचान जरमुंडी थाना क्षेत्र के अंबाडंगाल निवासी रामकैलास मंडल के पुत्र नीरज कुमार मंडल (22) के रूप में हुई है, जो अपने घर से कैराबनी होते हुए दुमका जा रहा था. टक्कर लगते ही वह सड़क पर गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा. स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए इसकी सूचना जामा पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी. सूचना मिलते ही जामा पुलिस मौके पर पहुंची. 108 एंबुलेंस से घायल युवक को इलाज के लिए पीजेएमसीएच दुमका भेजा. हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे तुरंत रेफर कर दिया. परिजन उपचार के लिए उसे वर्द्धमान ले गये, जहां उसका इलाज जारी है. जामा पुलिस ने बाइक और ट्रक को जब्त कर लिया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है