हाइवा से टकरा कर छड़ लदा टेलर पलटा, चालक फरार

दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर जामा थाना क्षेत्र के लकड़ापहाड़ी गांव के पास हादसा

By ANAND JASWAL | March 21, 2025 6:28 PM

प्रतिनिधि, जामा दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर जामा थाना क्षेत्र के लकड़ापहाड़ी गांव के पास शुक्रवार की सुबह दो ट्रक के आमने-सामने भिड़ंत में छड़ लोड टेलर (आरजे 01जी 9776) अनियंत्रित होकर पलट गया. हाइवा को लेकर चालक मौके से फरार हो गया. दुर्घटनाग्रस्त टेलर दुर्गापुर से छड़ लोड कर असम जा रहा था. चालक शिवराज गुर्जर को आंशिक चोट आयी है. स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेजा. जामा पुलिस को टेलर को कब्जे में ले लिया. टेलर का सारा छड़ उतरवा कर टेलर को हाइड्रा की मदद से उठाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है