अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत

दुमका-साहिबगंज हाईवे पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दोंदिया गांव के पास

By RAKESH KUMAR | September 26, 2025 11:58 PM

दुमका. दुमका-साहिबगंज हाईवे पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दोंदिया गांव के पास गुरुवार की देर रात एक अज्ञात वाहन के धक्का से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक पैदल था और उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रख दिया. आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ के बावजूद पहचान नहीं हो सकी. पुलिस के अनुसार, यदि 72 घंटे के भीतर शव की पहचान नहीं होती है तो उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा. इधर राजबांध गांव के पास शुक्रवार की शाम को हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. युवक को घायल अवस्था में पीजेएमसीएच लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजन शव को घर ले गए और पोस्टमार्टम नहीं कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है