डीलर की मनमानी से राशन कार्डधारी परेशान, एमओ से की शिकायत
नियमित अनाज नहीं देने व प्रति यूनिट डेढ़ किलो कटौती करने का लगाया आरोप
रामगढ़. प्रखंड की कारुडीह पंचायत के पीपरा और गरडा पहाड़ी गांव के राशन कार्डधारियों ने पीडीएस डीलर नियमित अनाज नहीं देने व कटौती करने का आरोप लगाया है. पीपरा में पीडीएस दुकान कृष्णा महिला स्वयं सहायता समूह को आवंटित है, परंतु ग्रामीणों का आरोप है कि दुकान संचालित करने वाली महिलाएं ही राशन कार्डधारियों का शोषण कर रही हैं. उपभोक्ताओं का कहना है कि हर महीने इ-पॉस मशीन पर अंगूठा लिया जाता है, जबकि राशन मुश्किल से 6–7 महीने ही दिया जाता है. ग्रामीणों के अनुसार सरकार द्वारा तय प्रति यूनिट 5 किलोग्राम अनाज की जगह केवल 3 से 3.5 किलोग्राम ही मिलता है. नवंबर में जहां अन्य जगहों पर राशन वितरण शुरू हो चुका है, वहीं पीपरा में अक्तूबर का भी अनाज नहीं मिला है, लेकिन डीलर लगातार अंगूठा ले रहे हैं. सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना में भी गड़बड़ी की शिकायत है. कई उपभोक्ताओं को सिर्फ साड़ी दी गयी और प्रति व्यक्ति 25 रुपये वसूले गये. ग्रामीण बताते हैं कि इलेक्ट्रॉनिक मशीन से वजन करने की बजाय डीलर पत्थर व बंटखरा रख कर वजन कर कम अनाज देते हैं. पूछने पर डीलर गाली-गलौज कर भगा देते हैं. कई बार प्रखंड कार्यालय में लिखित शिकायत देने के बावजूद अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है. क्या कहते हैं कार्डधारी नियमित रूप से उन्हें अनाज न दिये जाने की शिकायत कई बार बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से ग्रामीणों द्वारा की गयी है. पर प्रशासन द्वारा डीलर के विरुद्ध किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी है. डीलर का मनोबल बढ़ता जा रहा है. गीता कुमारी स्थानीय अधिकारी ग्रामीणों की शिकायत को दूर करने की बजाय गरीबों के अनाज की कालाबाजारी करने वाले डीलर को ही संरक्षण दे रहे हैं. शायद इसी वजह से डीलर के विरुद्ध अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. मनोबल बढ़ गया है. करमनी राय डीलर द्वारा नियमित रूप से अनाज नहीं दे जाने के कारण हम लोगों ने कई बार सामूहिक रूप से प्रखंड कार्यालय जाकर बीडीओ को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.समस्या का समाधन हो. बिहारी राय यहां के डीलर अभी नवंबर माह के लिए अंगूठे का निशान ले रहे हैं. जबकि हमें अक्टूबर माह का खाद्यान्न भी नहीं मिला है. निर्धारित मात्रा में नियमित रूप से अनाज मांगने पर डीलर द्वारा हमारे साथ गाली गलौज करते हुए हमें देख लेने की धमकी दी जाती है सुन्ती देवी. क्या कहते हैं अधिकारी पीपरा के ग्रामीणों द्वारा डीलर के विरुद्ध अनाज वितरण में गड़बड़ी की शिकायत मिली है. शिकायतों की जांच करायी जायेगी. दोषी पाये जाने पर संबंधित डीलर के विरुद्ध कार्रवाई के के लिए वरीय अधिकारियों से अनुशंसा की जायेगी. कमलेंद्र कुमार सिन्हा, एमओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
