पहली मूसलाधार बारिश में डूबी बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन की पटरी, रेल परिचालन ठप, श्रद्धालुओं को हुई परेशानी
Railway News: लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन पर कल मंगलवार को जलजमाव की स्थिति बन गयी. स्टेशन के पास रेल पटरी पूरी तरह पानी में डूब गया. इस दौरान बासुकीनाथ धाम आनेवाले श्रद्धालुओं को आवागमन में काफी परेशानी हुई. कई ट्रेनें रद्द हुई, तो कई का रूट बदला गया.
Railway News | बासुकीनाथ, आनंद जायसवाल: लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन पर कल मंगलवार को जलजमाव की स्थिति बन गयी. स्टेशन के पास रेल पटरी पूरी तरह पानी में डूब गया. इस कारण करीब तीन घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. इस दौरान बासुकीनाथ धाम आनेवाले श्रद्धालुओं को आवागमन में काफी परेशानी हुई.
कई ट्रेनें हुई रद्द, कई का बदला रूट
लगातार हुई भारी बारिश के कारण पटरियों पर करीब तीन फीट तक पानी जमा हो गया, जिससे कुछ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. गोड्डा दुमका रांची इंटरसिटी ट्रेन का रूट डायवर्ट कर हंसडीहा के रास्ते देवघर जसीडीह भेजा गया. इंटर सिटी नहीं आने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. इस दौरान घोरमारा रेलवे स्टेशन पर जसीडीह दुमका मेला स्पेशल ट्रेन भी घंटों रुकी रही. इधर रेलवे स्टेशन पर कांवरियों की भारी भीड़ हो गयी. इस दौरान कई यात्री टिकट के पैसे वापस मांगने रेलवे टिकट काउंटर पर पहुंचे. कई यात्री बस से रवाना हो गये.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
पहले भी हुई है जलजमाव की घटना
मालूम हो बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन में मूसलाधार बारिश से पटरी पर पानी भरने की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी है. लेकिन, इसके बावजूद रेलवे के द्वारा स्थायी समाधान नहीं हो पाना दुर्भाग्य पूर्ण है. पिछले कई वर्षों से इस तरह की कई घटनाओं की बार-बार पुनरावृत्ति हो चुकी है. पहली मूसलाधार बारिश में जलजमाव होने से श्रावणी मेले के दौरान यात्रियों को आवागमन की बेहतर सुविधा मुहैया कराने के रेलवे की तैयारी की पोल खुल गयी है. यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए यात्री बस का सहारा लेना पड़ा.
इसे भी पढ़ें
प्रभात खबर की खबर का असर: झुका वन विभाग, अब दलमा शिव मंदिर के लिए नहीं लगेगी एंट्री फीस
Bokaro News: काशीटांड में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक जवान घायल
