आरएसएस कार्यकर्ताओं ने 100 परिवारों के बीच बांटी पूजन सामग्री

बासुकिनाथ नगर द्वारा दीपावली की पूर्व संध्या पर रविवार को सेवा बस्ती सरडीहा में बस्ती के लगभग 100 परिवारों के बीच जरूरतमंदों को दीया-बाती, तेल, धूपबत्ती, माचिस, बंदनवार आदि पूजन सामग्री वितरित किया गया.

By RAKESH KUMAR | October 19, 2025 11:05 PM

बासुकिनाथ. दीपावली पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता विभिन्न प्रकार की पूजन सामग्री और उपहार जरूरतमंदों और समाज के गरीब वर्गों को वितरित करते हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बासुकिनाथ नगर द्वारा दीपावली की पूर्व संध्या पर रविवार को सेवा बस्ती सरडीहा में बस्ती के लगभग 100 परिवारों के बीच जरूरतमंदों को दीया-बाती, तेल, धूपबत्ती, माचिस, बंदनवार आदि पूजन सामग्री वितरित किया गया. संजय अग्रवाल ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम भारतीय संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने और समाज में सद्भाव और एकजुटता का संदेश देने के लिए किए जाते. सामग्रियों मिठाइयां, दीपक, कपड़े, और अन्य पूजा सामग्री शामिल हैं. इस अवसर पर नगर कार्यवाह संजय अग्रवाल, सहकार्यवाह राहुल कुमार, जिला सेवा प्रमुख कपिलदेव गण, धर्मजागरण जिला संयोजक विक्रम दे, एकल विद्यालय बेहरण की आचार्या सुश्री विमला हांसदा, बजरंगदल नगर सहसंयोजक राजेश पण्डा एवं अन्य स्वयंसेवक भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है