जगधात्री पूजा गुरुवार को तैयारी अंतिम चरण में

पूजा कमेटी के लोग आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. नांदना के गुरुदयाल मंडल ने बताया कि गुरुवार को पूजा की जायेगी. शुक्रवार व शनिवार को बांगला पंचरस जातरा गान प्रस्तुत किया जायेगा

By ANAND JASWAL | October 28, 2025 7:16 PM

रानीश्वर. कार्तिक नवमी को जगधात्री पूजा की जायेगी. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. प्रखंड क्षेत्र के बिलकांदी व नांदना -विशुनडीह में धूमधाम से जगधात्री पूजा की जाती है. जगधात्री प्रतिमा बनाने का काम अंतिम चरण में है. पूजा कमेटी के लोग आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. नांदना के गुरुदयाल मंडल ने बताया कि गुरुवार को पूजा की जायेगी. शुक्रवार व शनिवार को बांगला पंचरस जातरा गान प्रस्तुत किया जायेगा, जबकि रविवार को प्रतिमा विसर्जन किया जायेगा. इस उपलक्ष में मेला भी लगेगा. उधर, बिलकांदी में पूजा के दूसरे दिन प्रतिमा विसर्जन के उपलक्ष में मेला लगेगा. बिलकांदी में जगधात्री पूजा का आयोजन बनर्जी परिवार की ओर से की जाती है, लेकिन पूजा में ग्रामीण बढ़-चढ़ हिस्सा लेते हैं. दोनों गांव में जगधात्री पूजा पूर्व से होती आ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है