पुलिस ने हत्यारोपित पुत्र को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव (संथाली टोला) की घटना.

By ANAND JASWAL | October 30, 2025 6:34 PM

प्रतिनिधि, सरैयाहाट बुढ़ापे का सहारा बनने वाला बेटा ही अपने पिता का हत्यारा बन बैठा. सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव (संथाली टोला) में शराब के नशे में बेटे ने अपने पिता की निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी जीतन हांसदा को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. एसडीपीओ अमित कच्छप ने बताया कि जीतन बेंगलुरु में मजदूरी करता है. दुर्गापूजा के अवसर पर घर आया था. बुधवार को वह वापस बेंगलुरु जाने की तैयारी में था. इसी दौरान उसने शराब पी रखी थी. पिता ने उसे रोकते हुए कहा कि आज लड़की देखने जाना है, इसलिए बेंगलुरु न जाओ. इसी बात पर दोनों में बहस शुरू हो गयी. नशे की हालत में बात इतनी बढ़ गयी कि जीतन ने पहले लाठी से पिता के सिर पर वार किया, जिससे वह गिर पड़े. डर के मारे आरोपी ने घर से लोहे का दबिया लाकर पिता के गले और मुंह पर कई बार वार किया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मौके से खून लगा बांस का डंडा, दबिया और आरोपी का टी-शर्ट बरामद किया गया. जांच टीम में थाना प्रभारी राजेंद्र यादव, एसआइ विकेश मेहरा, एएसआइ संजय कुमार समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है