इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए पीएम्स वाइफ का सेलेक्शन
13 से 15 फरवरी को 18वें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन भारत मंडपम नयी दिल्ली में होनेवाला है.
राज्य की बहुचर्चित घटना से प्रेरित फिल्म पीएम्स वाइफसंवाददाता,दुमका
जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2026 के लिए फिल्म पीएम्स वाइफ का चयन किया गया है. जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल भारत की बेहद प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल है. 13 से 15 फरवरी को 18वें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन भारत मंडपम नयी दिल्ली में होनेवाला है. इसमें फिल्म पीएम्स वाइफ को शामिल किया गया है. गौरतलब है कि विश्वभर से चुनिंदा फिल्में जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आती है. इसमें शामिल होना महत्वपूर्ण है. यूनिवर्स इंटरटेनमेंट वर्ल्ड के बैनर तले बनी हिंदी फिल्म पीएम्स वाइफ से राहुल रंजन निर्देशन की पारी शुरुआत कर रहे हैं. निर्देशक के रूप में उनकी पहली फिल्म है. लेखक निर्देशक के तौर पर राहुल रंजन ने झारखंड की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने का निर्णय लिया. हिंदी फिल्म पीएम्स वाइफ की स्क्रिप्ट लिखी. फिल्म की शूटिंग मुंबई से सटे पालघर एवं दुमका झारखंड के विभिन्न लोकेशन पर हुई है. राहुल रंजन के अनुसार फिल्म झारखंड की बहुचर्चित घटना से प्रेरित है. महिला मजदूर की जिंदगी बेहद प्रभावित हुई थी. उनके जीवन संघर्ष को फिल्म में संवेदनशील तरीके से दिखाया गया है. झारखंड की बहुचर्चित घटना से प्रेरित फिल्म को लेकर पूरी टीम बेहद उत्साहित है. दो घंटे की हिंदी फिल्म पीएम्स वाइफ बनकर तैयार हो चुकी है. देश विदेश के विभिन्न प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के रेस में है, जिसकी शुरुआत जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से हो रही है.लेखक एवं निर्देशक दुमका के हैं राहुल रंजन
यूनिवर्स एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के बैनर तले बनी हिंदी फिल्म पीएम्स वाइफ के निर्माता पंकज गुप्ता हैं. लेखक एवं निर्देशक राहुल रंजन, कैमरामैन उन्मेष कबरे हैं, आर्ट डायरेक्टर प्रफुल्ल शिर्के और जिनेश मैसुरिया हैं. फिल्म की एडिटिंग कामेश कर्ण ने की है, वहीं कास्ट्यूम किया है पूर्णिमा सिंह और सीमा कुंजरकर ने. फिल्म पीएम्स वाइफ का संगीत और बैकग्राउंड म्यूजिक दिया है बर्जिन कांट्रैक्टर ने. फिल्म का एंबियंस फाॅली किया है विशाल डेमोर ने, जबकि फिल्म का डीआइ श्रेयष ने किया है. फिल्म के लिए कलाकारों के चयन पर बहुत ज्यादा मेहनत की गयी है. इसमें बिहार, झारखंड और महाराष्ट्र के कई कलाकारों ने अपनी प्रतिभा से किरदारों को जीवंत किया है. फिल्म में मुख्य भूमिका में पंकज गुप्ता, शिखा शर्मा, राहुल रंजन, सत्यकाम आनंद, दिरा रंजन, दिप्ती गायकवाड़, शरण ठक्कर, पूर्णिमा सिंह, सौरभ शर्मा, अनिल कुमार गुप्ता, कल्याणी झा, विक्की बैद्यनाथ, चिया जोशी, मंजु गुप्ता, धनीराम प्रजापति, नवीन चन्द्र ठाकुर, रिपुसूदन साहु, समीर पाॅल, राहुल गुप्ता, सीमा कुंजरकर, जिनेश मैसुरिया, प्रिया गुप्ता, प्रफुल्ल शिर्के, वाल्मीकि, आकाश, प्रिंस गुप्ता, कृष्णा शाही, शिवम गुप्ता, सत्येन्द्र यादव,आदित्य गुप्ता इत्यादि ने निभायी है. फिल्म में कुछ लोक गीत भी हैं जो बिहार झारखंड कि मिट्टी कि खुशबू को दर्शकों तक पहुंचायेगा. इन गीतों को गाया है कलाकार श्याम लाल गौतम ने. गीतकार डॉ मधुसूदन मधु की बहुचर्चित गीत “चिट्ठिये से जानिह तु हाल बबुआ ” भी इस फिल्म में सुनने को मिलेगी, जिसे गाया है गायिका शर्मिला गुप्ता ने..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
