पीपरा के ग्रामीणों ने बीडीओ से की डीलर की शिकायत
कृष्णा महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली के डीलर की मनमानी के खिलाफ दर्जनों कार्डधारियों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा से शिकायत की.
प्रतिनिधि,रामगढ़ प्रखंड की कारूडीह पंचायत अंतर्गत पीपरा गांव में राशन वितरण की गड़बड़ी से परेशान ग्रामीणों का धैर्य गुरुवार को टूट गया. कृष्णा महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली के डीलर की मनमानी के खिलाफ दर्जनों कार्डधारियों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा से शिकायत की. आरोप लगाया कि अक्तूबर का राशन अभी तक नहीं मिला है. अगस्त–सितंबर का भी कई लाभुकों को वितरण नहीं किया गया. सोना–सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत प्रति कार्डधारी से 10 रुपये लिए जाने का प्रावधान है, लेकिन पीपरा के डीलर द्वारा 25 रुपये वसूलकर केवल साड़ी दी गयी. कई लाभुकों से प्रति यूनिट डेढ़ से दो किलोग्राम खाद्यान्न की कटौती भी की गयी. शिकायत करने पर डीलर द्वारा गाली-गलौज तक की जाती है. मामला गंभीर देखते हुए बीडीओ सह प्रभारी बीएसओ ने डीलर को निलंबित करने की अनुशंसा कर जिला आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र भेजने का निर्देश दिया. शिकायत देने वालों में दर्जनों ग्रामीण शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
