विद्यालय स्तर पर कौशल प्रतियोगिता आयोजित करें : निदेशक

व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम के तहत जामा के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी शिक्षक-शिक्षिका को पत्र जारी कर पांच नवंबर तक विद्यालय स्तर पर कौशल प्रतियोगिता सह प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजन करने का निर्देश निदेशक राज्य परियोजना झारखंड सरकार रांची ने दिया है

By ANAND JASWAL | October 30, 2025 8:47 PM

प्रतिनिधि, जामा व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम के तहत जामा के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी शिक्षक-शिक्षिका को पत्र जारी कर पांच नवंबर तक विद्यालय स्तर पर कौशल प्रतियोगिता सह प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजन करने का निर्देश निदेशक राज्य परियोजना झारखंड सरकार रांची ने दिया है, जिसमें कहा गया है कि माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संचालित शिक्षा कार्यक्रम अंतर्गत कक्षा 9 से 12 तक के सभी छात्र- छात्राओं में व्यावसायिक शिक्षा के सभी ट्रेड में चयनित प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्रा जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता कार्यक्रम में भाग लेना है. इसके पूर्व सभी विद्यालय में 5 नवंबर तक कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है. निर्देश दिया गया है कि सभी ट्रेडों में कक्षावार छात्र छात्राओं का चयन कर 6 नवंबर को जिला स्तर पर सूची उपलब्ध करा दें. ताकि जिला स्तर पर 8 नवंबर को आयोजित निर्धारित कौशल प्रतियोगिता प्रदर्शनी कार्यक्रम में सभी ट्रेडों के चयनित कक्षा 9 से 12 के छात्र-छात्राएं भाग ले सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है