भाजपा के संगठन पर्व के तहत जिलाध्यक्ष पद के लिए हुई रायशुमारी

कार्यक्रम भाजपा प्रदेश संगठन द्वारा नियुक्त जिला चुनाव अधिकारी शैलेंद्र सिंह की उपस्थिति में आयोजित किया गया.

By ANAND JASWAL | December 18, 2025 8:47 PM

संवाददाता, दुमका भाजपा दुमका जिला में संगठन पर्व के तहत गुरुवार को अग्रसेन भवन दुमका में जिलाध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. कार्यक्रम भाजपा प्रदेश संगठन द्वारा नियुक्त जिला चुनाव अधिकारी शैलेंद्र सिंह की उपस्थिति में आयोजित किया गया. रायशुमारी प्रक्रिया के दौरान पर्यवेक्षक के रूप में निरसा की पूर्व विधायक अपर्णा सेन गुप्ता व रवि मोदी मौजूद थे. रायशुमारी के क्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों, जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों एवं पूर्व मंडल अध्यक्षों से व्यक्तिगत रूप से तीन-तीन नामों की सूची ली गयी. पर्यवेक्षकों ने सभी से अलग-अलग बातचीत कर राय ली गयी. प्राप्त नामों को संकलित किया गया. इसके बाद सभी नामों को विधिवत सीलबंद लिफाफे में बंद कर आगे की प्रक्रिया के लिए प्रदेश संगठन को भेज दिया. कार्यक्रम के दौरान संगठन पर्व के अंतर्गत निर्धारित दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन किया गया. रायशुमारी में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, मंडल स्तर के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. मौके पर जिला चुनाव अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि संगठन पर्व के अंतर्गत रायशुमारी की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और अनुशासन के साथ संपन्न करायी गयी. सभी पदाधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से राय लेकर उसे संकलित किया गया है, जिसे आगे की कार्रवाई के लिए प्रदेश संगठन को भेजा जा रहा है. पर्यवेक्षक अपर्णा सेन गुप्ता ने कहा कि दुमका जिला में संगठनात्मक प्रक्रिया शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से पूरी हुई है. कार्यकर्ताओं में संगठन को और मजबूत करने को लेकर सकारात्मक उत्साह देखने को मिला है. पर्यवेक्षक रवि मोदी ने कहा कि पार्टी की प्रक्रिया आंतरिक लोकतंत्र को सशक्त बनाती है. सभी स्तर के पदाधिकारियों से राय लेकर संगठनात्मक निर्णय लिए जा रहे हैं, जिससे पार्टी को भविष्य में मजबूती मिलेगी. जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने कहा कि संगठन पर्व के तहत जिलाध्यक्ष पद के लिए की गयी रायशुमारी पार्टी की परंपरा और अनुशासन का सशक्त उदाहरण है. सभी कार्यकर्ताओं ने जिम्मेदारी के साथ अपनी राय दी है. उन्होंने विश्वास जताया कि प्रक्रिया से संगठन और अधिक सशक्त होकर आगे बढ़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है