दुमका में दुकानदार की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या

नाश्ता दुकान चलाने वाले युवक की कुल्हाड़ी से हत्या, फोरेंसिक टीम के साथ जांच में जुटी पुलिस

By ANAND JASWAL | October 31, 2025 7:27 PM

दुमका जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कारीकादर गांव की घटना

फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉड ने किया स्थल का निरीक्षण

संवाददाता, दुमका

दुमका जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कारीकादर गांव में एक युवक की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी गयी है. 35 वर्षीय लक्ष्मण मंडल नाश्ता की दुकान चलाता था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम के साथ सघन जांच शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार, लक्ष्मण मंडल अपने घर से थोड़ी दूरी पर जमीन खरीदकर नाश्ता-पानी का दुकान चलाता था. वह दुकान में चिकेन-अंडा आदि भी बेचता था. इस कारण आसपास के लोग देसी शराब लेकर वहीं बैठते थे. गुरुवार की देर रात तक उसकी दुकान में ग्राहकों की भीड़ देखी गयी थी. वह अक्सर उसी दुकान में रात बिताता था. शुक्रवार की सुबह जब उसकी पत्नी लीलावती मंडल उससे मिलने पहुंची, तो देखा कि उसका पति खटिया पर मृत पड़ा हुआ है. उसके सिर और शरीर पर धारदार हथियार से वार के गहरे निशान थे. बगल में ही खून से सनी कुल्हाड़ी पड़ी थी. महिला के शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्रित हुए और पुलिस को सूचना दी.

फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने भी की जांच

सूचना पाकर मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. एसपी पीतांबर सिंह खेरवार के निर्देश पर एसडीपीओ विजय कुमार महतो खुद दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं. पुलिस ने मृतक के परिवार एवं आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की है. प्रारंभिक जांच में यह संभावना जतायी जा रही है कि हत्या में वही लोग शामिल हो सकते हैं जो रात में ग्राहक बनकर आये थे. फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.

कोट

दुकानदार की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजी गयी. परिवार वालों ने कुछ लोगों के नाम बताये हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा.

– पीतांबर सिंह खेरवार, एसपी

फोटो

– घटनास्थल पर मौजूद लोगों की भीड़, जांच करती फोरेंसिक टीम व मौजूद पुलिस पदाधिकारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है