जनता दरबार में पेंशन व मंईयां सम्मान के मिले अधिक आवेदन

प्रखंड सभागार में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. प्रमुख बासुदेव टुडू, बीडीओ मो अजफर हसनैन, सीओ रंजन यादव व दिनेश दत्ता आदि उपस्थित थे.

By ANAND JASWAL | June 13, 2025 7:50 PM

प्रतिनिधि, मसलिया प्रखंड सभागार में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. प्रमुख बासुदेव टुडू, बीडीओ मो अजफर हसनैन, सीओ रंजन यादव व दिनेश दत्ता आदि उपस्थित रहे. इसमें पेंशन से जुड़े अधिक मामले सामने आये. बीडीओ ने पेंशन से जुड़ी समस्याओं को समाधान कराया गया. नये आवेदनों पर स्वीकृति दी गयी. प्रमुख श्री टुडू ने लोगों की समस्याओं से अवगत हुई. तुरंत निष्पादन का निर्देश दिया. स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति, आवास, जमीन विवाद, पशुपालन, जन्म प्रमाण-पत्र, जाति, निवासी व आय प्रमाण-पत्र से संबंधित लोगों ने आवेदन जमा दिया, जबकि जामा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन बीडीओ डॉ विवेक किशोर की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें विभिन्न विभागों से कुल 78 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें मंईयां सम्मान योजना के तहत 52, सर्वजन पेंशन 17, राशन कार्ड के 07 और आवास योजना के तहत दो आवेदन प्राप्त हुए. जनता दरबार में प्रभारी कल्याण पदाधिकारी मानव कुमार, संजीव कुमार दास, पूजा मिश्रा, हेमंत कुमार के अलावा प्रखंडकर्मी व काफी संख्या में आवेदनकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है