खनन निरीक्षक ने निझुरी मोड़ के पास डंप बालू किया जब्त
'बालू का खनन जारी, जांच में जगह-जगह बड़ी मात्रा में मिला भंडारण' शीर्षक से खबर शुक्रवार को प्रमुखता से प्रकाशित होने पर खनन निरीक्षक रानीश्वर पहुंचे.
प्रभात खबर में अवैध खनन की रिपोर्ट पर दिखा असर प्रतिनिधि, रानीश्वर प्रभात में छपी खबर का फिर असर हुआ है. ”बालू का खनन जारी, जांच में जगह-जगह बड़ी मात्रा में मिला भंडारण” शीर्षक से खबर शुक्रवार को प्रमुखता से प्रकाशित होने पर खनन निरीक्षक रानीश्वर पहुंचे. अवैध रूप से किये गये डंप बालू को जब्त किया है. थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया कि खनन निरीक्षक मंजीत दुबे रानीश्वर पहुंच कर निझुरी के पास नहर के मेड़ पर अवैध रूप से डंप किये गये दो हजार 500 क्यूसेक बालू जब्त किया है. थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि खनन विभाग की ओर से लिखित शिकायत मिलने पर अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. हालांकि निझुरी मोड़ के पास बांका केंद्र आंगनबाड़ी के पास नहर के मेड़ के समीप अवैध रूप से डंप किये गये बालू की जांच सीओ शादां नुसरत के द्वारा भी की गयी थी. उन्होंने बताया कि किनके द्वारा बालू डंप किया गया है. इसका पता नहीं चला है. खबर प्रकाशित होने पर खनन निरीक्षक रानीश्वर ने पहुंच कर कार्रवाई की. बालू कारोबारी के द्वारा मयुराक्षी नदी से अवैध रूप से ट्रैक्टर से बालू उठाव कर यहां डंप किया गया था. बाद में ऊंची दरों पर बालू बेचा जाता. प्रखंड क्षेत्र के निझुरी मोड़ के अलावा अन्य कई जगहों पर भी अवैध रूप से बालू डंप किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
