खान निरीक्षक ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर किया जब्त
गुप्त सूचना पर खान निरीक्षक मंजीत कुमार दुबे पुलिस बल के साथ छापेमारी में निकले थे.
प्रतिनिधि, मसलिया खान निरीक्षक मंजीत कुमार दुबे ने मंगलवार को टोंगरा थाना क्षेत्र के हथियापाथर गांव से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किया है. गुप्त सूचना पर खान निरीक्षक मंजीत कुमार दुबे पुलिस बल के साथ छापेमारी में निकले थे. इसी दौरान थाना क्षेत्र के हथियापाथर गांव में अवैध रूप से ट्रैक्टर से 100 सीएफटी बालू लोड कर ले जाया जा रहा था. ट्रैक्टर चालक पुलिस वैन देखकर ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया. ट्रैक्टर (जेएच 04 यू 7917) को खान निरीक्षक के द्वारा पकड़ कर टोंगरा थाने को सौंप दिया गया. खान निरीक्षक श्री दुबे ने ट्रैक्टर मालिक व चालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखित आवेदन थाने में दिया है. टोंगरा पुलिस ने कांड संख्या 18/25 दर्ज कर ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ कार्रवाई की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
