पुलिया के गड्ढे में गिरा अधेड़, गंभीर रूप से जख्मी
सिद्पहाड़ी मोड़ से बांसकुली तक सड़क चौड़ीकरण व पुलिया निर्माण चल रहा है. इसी दौरान सड़क के बीचों-बीच बने गड्ढे में बीती शाम साइकिल सवार असंतुलित होकर गिर पड़ा.
प्रतिनिधि, मसलिया प्रखंड के कोलारकोंदा पानी टंकी के पास पुलिया निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे में गिरने से अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार सिद्पहाड़ी मोड़ से बांसकुली तक सड़क चौड़ीकरण व पुलिया निर्माण चल रहा है. इसी दौरान सड़क के बीचों-बीच बने गड्ढे में बीती शाम साइकिल सवार असंतुलित होकर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने युवक को बेहोशी की अवस्था में गड्ढे से बाहर निकाला. तत्काल एंबुलेंस से फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज, दुमका भेजा गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. जख्मी अधेड़ की पहचान कोलारकोंदा निवासी सुनील हांसदा (45) के रूप में हुई है. बताया गया कि वह साइकिल से मकरमपुर गया था. घर लौटते समय घटना हो गयी, उसके ललाट व चेहरे पर गंभीर चोट आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
