Accident : बोलेरो के धक्के से बाइक सवार अधेड़ की मौत

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेज दिया है.

By ANAND JASWAL | November 13, 2025 5:05 PM

बूटबड़िया-कुलकुलीडंगाल सड़क पर पलासी के पास हुई घटना प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में बूटबड़िया-कुलकुलीडंगाल सड़क पर पलासी के पास बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मृतक की पहचान सरसाजोल के 50 वर्षीय साधन मंडल के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार साधन मंडल सरसाजोल से पलासी की ओर जा रहा था. बोलेरो (जेएच 15 एम 7847) सरसाजोल जा रही थी. तेज गति के कारण पलासी के पास अनियंत्रित होकर बाइक को टक्कर मार दी. बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बताया जाता हैं कि चालक बोलेरो को छोड़कर मौके से फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है