यज्ञ मैदान में पटाखों से सजा बाजार, जमकर हुई खरीदारी

यज्ञ मैदान में पटाखे का 32 स्टॉल लगाये गये हैं. पिछले कई सालों से दुमका के यज्ञ मैदान में ही पटाखे का स्टॉल लगाया जा रहा है.

By RAKESH KUMAR | October 19, 2025 10:48 PM

दुमका नगर. यज्ञ मैदान में पटाखे का 32 स्टॉल लगाये गये हैं. पिछले कई सालों से दुमका के यज्ञ मैदान में ही पटाखे का स्टॉल लगाया जा रहा है. यहां पर लाइसेंसी पटाखा दुकानदार ही अपना दुकान लगाये है. सभी दुकानदार ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए दुकानदार अपना नाम व पटाखा के ब्रांड को बैनर में अंकित किए हुए है. इस वर्ष बाजार में बाहुबली पटाखे की सबसे ज्यादा डिमांड है. ग्राहक सबसे ज्यादा इसी पटाखे पर जोर दिए हुए है. पटाखा दुकान के सामने अग्निशमन विभाग के द्वारा फायर बिग्रेड की बड़ी गाड़ी भी लगायी गयी है. आग लगने की आशंका से उसपर काबू पाया जा सके. इसको लेकर दुमका के सीओ अमर कुमार ने यज्ञ मैदान में लगे पटाखे की दुकानों का जायजा लिया. जिला प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर पहले ही सभी दुकानदारों को हिदायत दी है. इसका पालन भी सभी पटाखा दुकानदार बखूबी निभा रहे है.

पटाखे की कीमत

बाहुबली चॉकलेट बम -360 रुपये पैकेट

हजार मिर्च लरी-400-600 रुपये पैकेट

5000 मिर्च लरी-250 रुपये पैकेट

फुलझरी-250-1000 रुपये पैकेट

30 स्टार-750 रुपये पैकेट

60 स्टार-1400 रुपये पैकेट

रंगीन छुरछुरिया-300 रुपये पैकेट

बड़ा छुरछुरिया-100 रुपये पैकेट

नागिन मिर्च पटाखा-30 रुपये पैकेट

कोबरा-20 रुपये पैकेट

छोटी चकरी-300 रुपये पैकेट

बड़ी चकरी-600 रुपये पैकेट

पंच-250 रुपये पैकेट

चॉकलेट बम -80 रुपये पैकेट

चिटपुट-200 रुपये पैकेट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है