ग्रामीणों संग भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात
घर-घर में हर घर स्वदेशी का स्टिकर लगाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 127वें एपिसोड में देशवासियों से संवाद किया.
मसलिया. मसलिया मंडल के हथियापाथर शक्तिकेंद्र में रविवार को बूथ 284 सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथों में ग्रामीण व कार्यकर्ताओं ने पीएम के मन की बात सुनी. इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने स्वदेशी संकल्प पत्र भरकर आत्मनिर्भर भारत का सामूहिक संकल्प लिया. घर-घर में हर घर स्वदेशी का स्टिकर लगाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 127वें एपिसोड में देशवासियों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने त्योहारी सीजन, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, भारतीय संस्कृति और देश के युवा नेतृत्व पर अपने विचार साझा किए. मौके पर भाजपा मसलिया मंडल अध्यक्ष सहदेव मरांडी ,राजीव कुमार दास,धरम कुमार मंडल, गायना किस्कू,आशीष कुमार मंडल,रघुबीर मंडल, किरीटी मंडल, कृष्ण कुमार कुंडू, तपन कुमार साहा, मिठून मंडल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
