स्वदेशी अपना कर देश को आत्मनिर्भर बनायें : पूर्व प्रदेश अध्यक्ष
आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत जरमुंडी विधानसभास्तरीय सम्मेलन का आयोजन बासुकिनाथ में किया गया.
बासुकिनाथ में भाजपा का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन आयोजित केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर दिया जोर प्रतिनिधि, दुमका भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में रविवार को आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत जरमुंडी विधानसभास्तरीय सम्मेलन का आयोजन बासुकिनाथ में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गौरवकांत प्रसाद ने की, जबकि मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यदुनाथ पांडेय, पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर, प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ अंजुला मुर्मू, देवघर जिला अध्यक्ष सचिन रवानी बासुकिनाथ नपं की निवर्तमान अध्यक्ष पूनम देवी थे. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर की. स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया. सम्मेलन में आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे विकास, स्वावलंबन और सशक्त भारत के अभियान को गति देने पर विस्तृत चर्चा हुई. वक्ताओं ने कहा कि भारत आत्मनिर्भरता की नयी परिभाषा लिख रहा है. उन्होंने हर घर स्वदेशी का मंत्र अपनाने का आह्वान किया. यदुनाथ पांडेय ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान अब राष्ट्रीय चरित्र का हिस्सा बन चुका है. स्थानीय उद्योगों व कारीगरों को बढ़ावा देना ही सच्ची आत्मनिर्भरता है. पूर्व सांसद श्री प्रसाद ने आत्मनिर्भर भारत के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और युवा उद्यमियों को सशक्त बनाने की बात की. कहा भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने का कार्य करें. मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे. मौके पर संतोष उपाध्याय, बलराम पोद्दार, अनूप कुमार, शैलेश राव, मुरलीधर मंडल, गौतम राय, मनोज मंडल, सुधीर कुमार, कामेश्वर साह, जयकांत मंडल, विशंभर राव, जय किशोर शाह, श्याम राय, जयप्रकाश मिश्रा, मिथिलेश झा, आनंदी देवी झा, रमेश मिश्रा, पप्पू सिंह, मनमोहन झा, स्वरूप सिंहा, बालकृष्ण पांडे, नवीन राव, सचिन राव, चंदन राय, सुबोध मंडल, श्रवण शाह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
