मनरेगा लोकपाल ने किया पोल्ट्री फार्म का निरीक्षण

लखनपुर पंचायत में निर्माणाधीन मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया.

By ANAND JASWAL | October 24, 2025 11:17 PM

प्रतिनिधि, रामगढ़ मनरेगा लोकपाल कल्पना झा ने शुक्रवार को प्रखंड की लखनपुर पंचायत में निर्माणाधीन मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया. उनके साथ मनरेगा बीपीओ नीतु टुडू और पंकज कुमार वर्मा भी मौजूद रहीं. पंचायत सचिवालय में अभिलेखों और सातों रजिस्टर की जांच कर उन्होंने रोजगार सेवक को सभी दस्तावेज अद्यतन रखने का निर्देश दिया. इसके बाद उन्होंने लखनपुर गांव में राकेश कुमार मंडल के बैकयार्ड पोल्ट्री फार्म और बिरसा सिंचाई संवर्धन योजना के तहत चंचला देवी के सिंचाई कूप का निरीक्षण किया. लोकपाल ने योजनाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा करने, लाभार्थियों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने तथा पूर्ण योजनाओं का मापी प्रतिवेदन तैयार कर अंतिम भुगतान जल्द करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान कनीय अभियंता रवींद्र मंडल, ग्राम रोजगार सेवक समीर मंडल, लाभार्थी राकेश मंडल, चंचला देवी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है