profilePicture

कृषक मित्रों ने मानदेय लागू कराने के लिए जामा विधायक से लगायी गुहार

आजतक इनलोगों के लिए मानदेय की व्यवस्था सरकार द्वारा नहीं की गयी है. विधायक के बाहर रहने पर उनके प्रतिनिधि को आवेदन सौंपा गया.

By ANAND JASWAL | June 11, 2025 8:51 PM
an image

जामा. जिला कृषक मित्र संघ की ओर से सरकार से मानदेय लागू कराने को लेकर बुधवार को जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी के प्रतिनिधि को आवेदन सौंपा. कृषक मित्रों के लिए मानदेय लागू कराने की गुहार लगायी गयी. बताया कि 15 वर्ष पूर्व आत्मा द्वारा परियोजना से जुड़े कार्यों के प्रचार प्रसार के लिए कृषक मित्रों की बहाली की गयी थी, लेकिन कालांतर में उनलोगों से कृषि, सहकारिता, भूमि संरक्षण, पशुपालन, गव्य विकास, उद्यान, आपदा प्रबंधन आदि विभागों के अलावा मनरेगा, योजना बनाओ अभियान एवं बीएलओ सहित अन्य कई कार्य कृषक मित्रों से कराया जाता है, लेकिन आजतक इनलोगों के लिए मानदेय की व्यवस्था सरकार द्वारा नहीं की गयी है. मौके पर विधायक के बाहर रहने पर उनके प्रतिनिधि को आवेदन सौंपा. आवेदन देने वालों में जिलाध्यक्ष अशोक कुमार यादव, जामा प्रखंड अध्यक्ष सुशील यादव, हराधन मरीक, बुदिलाल मुर्मू, सुमन राउत एवं मानश मरांडी सहित दर्जनों कृषक मित्र उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version