मारपीट व दुर्व्यवहार के विरोध में दुमका में पत्रकारों ने दिया धरना
ज्ञापन में घटना की गंभीरता को रेखांकित करते हुए आरोपी थाना प्रभारी ताराचंद एवं उसके निजी चालक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की गयी.
दुमका. न्यूज चैनल के पत्रकार मृत्युंजय पांडेय के साथ हंसडीहा थाना प्रभारी एवं उसके निजी चालक द्वारा की गयी कथित बेरहमी से मारपीट, दुर्व्यवहार तथा पत्रकार नितेश वर्मा के साथ हुई बदसलूकी के विरोध में मंगलवार को दुमका के पत्रकारों ने पुराना समाहरणालय परिसर में धरना-प्रदर्शन आयोजित किया. धरना में जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे पत्रकारों ने घटना की कड़ी निंदा की. इस दौरान पत्रकारों ने मामले में दुमका पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार द्वारा की गयी त्वरित कार्रवाई का स्वागत करते हुए आरोपी थाना प्रभारी के निलंबन एवं विभागीय कार्रवाई के लिए आभार भी प्रकट किया. धरना-प्रदर्शन के उपरांत पत्रकारों ने उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के नाम से संबोधित एक ज्ञापन मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को सौंपा. ज्ञापन में घटना की गंभीरता को रेखांकित करते हुए आरोपी थाना प्रभारी ताराचंद एवं उसके निजी चालक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की गयी. पत्रकारों ने दोनों आरोपियों पर हत्या के प्रयास, मारपीट एवं गाली-गलौज के आरोप में बीएनएस की सुसंगत गैर-जमानती धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अविलंब गिरफ्तारी, मामले की उच्चस्तरीय जांच तथा आरोपियों की संपत्ति की जांच कराने की मांग की. साथ ही भविष्य में किसी भी पत्रकार के साथ इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सभी पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट दिशानिर्देश जारी करने की भी मांग की. पीड़ित पत्रकार मृत्युंजय पांडेय ने 27 दिसंबर की रात थाना प्रभारी ताराचंद एवं उसके निजी चालक द्वारा की गयी शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना की आपबीती साझा करते हुए कहा कि यदि पुलिस अधीक्षक द्वारा समय रहते कार्रवाई नहीं की जाती, तो उनकी जान को भी खतरा हो सकता था.
कर्तव्यहीनता पर एसपी ने किया हंसडीहा थाना प्रभारी ताराचंद को निलंबित :
हंसडीहा.
हंसडीहा में शनिवार के देर रात थाना प्रभारी ताराचंद द्वारा न्यूज चैनल के पत्रकारों संग की गयी मारपीट की घटना के मामले में एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने जरमुंडी एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर कड़ा निर्णय लेते हुए थाना प्रभारी ताराचंद को कर्तव्यहीनता, अनुशासनहीनता, मनमानेपन आचरण पर निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र दुमका किया गया है. वहीं हंसडीहा थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक जिम्मी हांसदा को हंसडीहा थाना का थाना प्रभारी बनाया गया है. जिम्मी हांसदा ने थाना प्रभारी के रूप में कार्यभार संभाल लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
