डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सपरिवार की पूजा-अर्चना

डीजीपी अनुराग गुप्ता को उनके तीर्थ पुरोहित संजय झा, मुकेश झा, रूपेश झा, कुणाल झा समेत 11 सदस्यीय पंडा-पुरोहितों के दल ने विधि-विधान पूर्वक गोदुग्ध, गंगाजल व गन्ने के रस से भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कराया.

By ANAND JASWAL | October 26, 2025 7:27 PM

बासुकिनाथ. बाबा बासुकिनाथ के दरबार में रविवार को झारखंड डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सपरिवार पूजा-अर्चना की. डीजीपी अनुराग गुप्ता को उनके तीर्थ पुरोहित संजय झा, मुकेश झा, रूपेश झा, कुणाल झा समेत 11 सदस्यीय पंडा-पुरोहितों के दल ने विधि-विधान पूर्वक गोदुग्ध, गंगाजल व गन्ने के रस से भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कराया. बाबा बासुकिनाथ, माता पार्वती, माता काली, शत्रु संहारिणी बगलामुखी माता की पूजा के बाद वैदिक आरती की. मौके पर एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, मंदिर प्रभारी सह जरमुंडी बीडीओ कुंदन भगत, एसडीपीओ अमित कुमार कच्छप, डीएसपी सह पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल, जामा थाना प्रभारी अजित कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है