बेहतर कार्य करनेवाले जेइ व रोजगार सेवक हुए सम्मानित

प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को रजत जयंती समारोह को लेकर अंचलाधिकारी राहुल कुमार शानू की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By ANAND JASWAL | November 11, 2025 7:29 PM

प्रतिनिधि, सरैयाहाट प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को रजत जयंती समारोह को लेकर अंचलाधिकारी राहुल कुमार शानू की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें बेहतर कार्य करने वाले रोजगार सेवक अखिलेश दास व दुलाल मंडल, जेइ मो आलम व मालटो हेंब्रम को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सीओ ने झारखंड रजत जयंती समारोह को लेकर होने वाले कार्यक्रमों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. कहा कि रजत जयंती झारखंड की संघर्ष, पहचान और प्रगति की गौरवशाली यात्रा का प्रतीक है. सभी विभागों, विद्यालयों, सामाजिक संस्थाओं एवं प्रखंडवासियों से अपील की कि वे सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर झारखंड की समृद्ध संस्कृति, लोककला और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचने में अपना योगदान अवश्य दें. मौके पर बीपीओ कन्हैया झा व गौरव कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है