दिसोम मांझी थान में धूमधाम मनेगी जानथाड़ पूजा
दिसोम मांझी थान दुमका में साप्ताहिक बोंगा बुरु के बाद बैठक दिशोम मांझी बाबा बीनीलाल टुडू की अध्यक्षता में हुई.
लुगू बुरु धार्मिक महोत्सव के लिए चार नवंबर को रवाना होगा जत्था संवाददाता, दुमका दिसोम मांझी थान दुमका में साप्ताहिक बोंगा बुरु के बाद बैठक दिशोम मांझी बाबा बीनीलाल टुडू की अध्यक्षता में हुई. इसमें दिसोम जानथाड़ पूजा दो नवंबर को मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. जानथाड़ पूजा को सफल बनाने के लिए समिति की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी. मांझी बाबा ने अपील करते हुए कहा कि तिथि को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर जानथाड़ पूजा को सफल बनाने में सभी योगदान दें. बताया कि लुगू बुरु धोरोम गाढ़ ललपनिया में पूजा के लिए दिसोम मांझी थान दुमका से 4 नवंबर मंगलवार को श्रद्धालुओं का जत्था रवाना होगा. लुगुबुरू में यह राजकीय उत्सव बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड में हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर मनाया जाता है. इस साल 4-5 नवंबर को यह दो दिवसीय महोत्सव आयोजित होना है. बैठक में सुरेशचंद्र सोरेन, मोहन टुडू, लाईनदु मुर्मू, ईमेल मरांडी, सीताराम सोरेन, सोनेलाल मुर्मू, दशमत किस्कू, कैप्टन हेंब्रम, जोसेफ टुडू, साहेबराम किस्कू, पिंकी किस्कू, प्रोमिला मुर्मू आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
