जनता दरबार में महिलाओं ने रखी मंईयां सम्मान की राशि नहीं मिलने की समस्या

जनता दरबार में विभिन्न समस्याओं से संबंधित कुल 186 आवेदन ग्रामीणों द्वारा दिए गए.

By RAKESH KUMAR | March 18, 2025 11:32 PM

दुमका. जिले के विभिन्न प्रखंडों में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. इन जनता दरबारों में महिलाओं की भीड़ मईया सम्मान योजना की राशि खाते में न आने की वजह से दिख रही थी. पैसे न आने से कई महिलाएं परेशान थीं. रामगढ़ के भालसुमर पंचायत के बुधुडीह की दीनू मोहली, रौशनी मोहली, रतनी मोहली, रूबी मोहली, तेलियाडीह की आशा मरांडी, अंबासोल ककनी की पकु मुर्मू जैसी महिलाएं मईया सम्मान योजना की राशि खाते में न आने के कारण परेशान होकर बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा को आवेदन सौंपा. जनता दरबार में विभिन्न समस्याओं से संबंधित कुल 186 आवेदन ग्रामीणों द्वारा दिए गए. इनमें सर्वजन पेंशन के लिए 42, आबुआ आवास के लिए 10, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित 2 आवेदन शामिल हैं. इनके अलावा मईया सम्मान योजना से संबंधित सर्वाधिक 132 आवेदन महिलाओं द्वारा दिए गए. बीडीओ के अनुसार, प्राप्त आवेदनों में से 71 का तत्काल निष्पादन करते हुए शेष आवेदन पत्रों को शीघ्र निष्पादित करने के निर्देश देकर संबंधित विभाग प्रमुख को भेज दिया गया. सरैयाहाट में बीडीओ महेश्वरी यादव की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. यहां कुल 97 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 46 आवेदनों का मौके पर ही निष्पादन किया गया. इस दौरान बीपीओ कन्हैया लाल झा, हल्का निरीक्षक रमाकांत गुप्ता, अन्य हल्का कर्मचारी एवं प्रखंड क्षेत्र के दूर-दराज से आए लोग उपस्थित थे. गोपीकांदर प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी की अध्यक्षता में जनता दरबार आयोजित किया गया. यहां पेंशन के तीन लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए तथा चार जॉब कार्ड लाभुकों को वितरण किया गया. लाभुकों द्वारा मईया सम्मान योजना, आबुआ आवास योजना, जन्म प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड, आधार, सर्वजन पेंशन, राशन कार्ड, आदिम जनजाति पेंशन एवं पेयजल समस्या से संबंधित कुल 41 आवेदन प्रस्तुत किए गए. इसी बीच सिदो-कान्हू युवा क्लब के गठन को लेकर एक शिविर लगाया गया, जिसमें चार गांवों से आवेदन प्राप्त हुए. मौके पर अंचल निरीक्षक सुधांशु शेखर, बीपीआरओ उमेश साह, गोपीकांदर पंचायत के मुखिया माइकिल हेम्ब्रम, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. जामा प्रखंड में बीडीओ डॉ. विवेक किशोर की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जहां अंचलाधिकारी अशोक बड़ाइक भी उपस्थित रहे. इस दौरान कुल 207 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से मईया सम्मान योजना से संबंधित 190, आवास के 10, राशन कार्ड के 3 तथा अन्य 4 आवेदन शामिल थे. मसलिया में प्रमुख बासुदेव टुडू, बीडीओ मो. अजफर हसनैन, सीओ रंजन यादव एवं विधायक प्रतिनिधि निशित वरण गोलदार की उपस्थिति में जनता दरबार आयोजित हुआ. यहां कुल 96 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 63 का निष्पादन किया गया. रानीश्वर में बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा व सीओ शादां नुसरत की उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जहां 200 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें से 145 आवेदनों का निष्पादन किया गया. यहां भी अधिकांश आवेदन मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना से संबंधित थे, जिनमें से कई महिलाओं को बताया गया कि उनके आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है