जमेशदपुर ने हेठ मझियानडीह को 1-0 से हराकर खिताब जीता
जामा प्रखंड अंतर्गत सरसाबाद पंचायत के माठाचक मैदान में एमआइएस ब्रदर फुटबॉल क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.
जामा. जामा प्रखंड अंतर्गत सरसाबाद पंचायत के माठाचक मैदान में एमआइएस ब्रदर फुटबॉल क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें 16 टीमों ने हिस्सा लिया. फाइनल मुकाबला गुरुवार को खेला गया. फाइनल मुकाबले में जमेशदपुर टीम ने कड़े मुकाबले में हेठ मझियानडीह फुटबॉल टीम को 1-0 गोल से हराकर खिताब अपने नाम किया. विजेता टीम जमशेदपुर को मुखिया राजू पुजहर ने 15 हजार रुपये नकद देकर सम्मानित किया, जबकि उपविजेता रही हेठ मझियानडीह टीम को सामाजिक कार्यकर्ता बाबूराम हांसदा ने 10 हजार रुपये नकद देकर सम्मानित किया. मौके पर ग्राम प्रधान सनत हांसदा, उज्ज्वल सेन, मुन्ना मुर्मू, राजेश, मनीष, दुर्योधन राय, जुनस के अलावा समर्थक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
