जलसहिया को मिले 18 हजार मानदेय व 20 लाख का बीमा : संरक्षक

प्रमंडलीय संरक्षक ने कहा कि जलसहिया लगातार राज्य व भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर उतार रही है. जलसहियाओं का कहना है कि वे स्वास्थ्य सहियाओं के समान ही स्वास्थ्य संबंधी कई महत्वपूर्ण कार्य करती हैं, इसलिए उनके लिए भी समान काम, समान वेतन की नीति लागू होनी चाहिए.

By ANAND JASWAL | November 2, 2025 7:28 PM

जरमुंडी प्रखंड इकाई की बैठक में समस्याओं पर चर्चा प्रतिनिधि, दुमका प्रदेश जलसहिया यूनियन के जरमुंडी प्रखंड इकाई की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मंजू देवी की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रमंडलीय संरक्षक विजय कुमार दास उपस्थित थे. बैठक को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय संरक्षक ने कहा कि जलसहिया लगातार राज्य व भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर उतार रही है. जलसहियाओं का कहना है कि वे स्वास्थ्य सहियाओं के समान ही स्वास्थ्य संबंधी कई महत्वपूर्ण कार्य करती हैं, इसलिए उनके लिए भी समान काम, समान वेतन की नीति लागू होनी चाहिए. भारत सरकार का जल स्वच्छता मिशन को सफल बनाने का काम किया है. पर मानदेय कम मिलता है. कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री को पहल करनी चाहिए कि जल सहियाओं को समान काम समान वेतन लागू करते हुए 18 हजार रुपये का मानदेय दिया जाये. सभी को नियुक्ति-पत्र निर्गत किया जाये. 20 लाख का बीमा योजना दिया जाये. अनुकंपा का आधार पर तीर्थ वर्गीय चतुर्थवर्गीय वर्गीय नौकरी की मान्यता दी जाए तथा राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए. यह मांग लंबे समय से चली आ रही है. इसे लेकर समय-समय पर विरोध प्रदर्शन भी होते रहे हैं. मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष मीरा देवी, प्रखंड उपाध्यक्ष मंचनिया देवी, चंदन कुमार, संतोष कुमार, गीता देवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है