आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जरूरी कार्यों का मास्टर ट्रेनर को दिया निर्देश

इसके तहत ग्रामीण एवं गांव के युवा स्वयंसेवकों के साथ संबंधित गांव में भ्रमण कर गांव की समस्याओं की पहचान कर उन्हें सूचीबद्ध सूचीबद्ध किया जाएगा.

By RAKESH KUMAR | September 20, 2025 11:46 PM

रामगढ़. जनजातीय गांव में सरकार द्वारा संचालित विकास की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे क्रियाकलाप को लेकर सभी मास्टर ट्रेनर को निर्देश जारी किया गया है. इस अभियान के अंतर्गत 23 सितंबर को ट्रांजिट विजिट का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत ग्रामीण एवं गांव के युवा स्वयंसेवकों के साथ संबंधित गांव में भ्रमण कर गांव की समस्याओं की पहचान कर उन्हें सूचीबद्ध सूचीबद्ध किया जाएगा. सूचीबद्ध समस्याओं एवं आवश्यकताओं के आधार पर ग्राम स्तरीय कार्ययोजना तैयार की जाएगी. ग्रामस्तरीय कार्य योजना में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, महिला एवं बाल विकास, पेयजल एवं स्वच्छता आधारभूत संरचनाओं आदि बिंदुओं के अनुरूप कार्यवाही की योजना तैयार की जाएगी. इसके बाद ग्रामीणों एवं स्वयंसेवकों के साथ समूह चर्चा का आयोजन कर योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर निर्धारण किया जाएगा. प्रत्येक ग्राम में स्वयंसेवकों की सूची तैयार कर संबंधित पोर्टल पर पंजीकृत करने का निर्देश भी ग्राम स्तरीय मास्टर ट्रेनर को दिया गया है. गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर को सभी संबंधित ग्रामों में ग्राम सभा का आयोजित कर तय किए गए प्रस्तावों को ग्राम सभा में पारित करने का निर्देश भी दिया गया है. प्रखंड के सभी राजस्व ग्रामों के ग्राम प्रधान, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य,प्रखंड प्रमुख को पत्र भेजकर प्रशासन ने इस अभियान में सहयोग देने की अपील की है. बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने सभी गांव के मास्टर ट्रेनर्स को आदि कर्मयोगी अभियान की प्रगति रिपोर्ट समय पर प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है