वृद्धजनों के भोजन की गुणवत्ता में सुधार लायें: डीसी

उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने संप्रेक्षण गृह, वृद्धाश्रम एवं मूकबधिर विद्यालय का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने संस्थानों में निवासरत बच्चों की स्थिति, उपलब्ध सुविधाओं, भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता एवं रखरखाव का विस्तृत अवलोकन किया.

By RAKESH KUMAR | October 16, 2025 11:43 PM

दुमका. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने संप्रेक्षण गृह, वृद्धाश्रम एवं मूकबधिर विद्यालय का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने संस्थानों में निवासरत बच्चों की स्थिति, उपलब्ध सुविधाओं, भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता एवं रखरखाव का विस्तृत अवलोकन किया. उपायुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी संस्थानों में रह रहे बच्चों को आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध करायी जाये, उनके स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाये. संप्रेक्षण गृह के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिया कि वहां रह रहे बच्चों को कौशल विकास एवं कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ा जाये, ताकि उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके. वृद्धाश्रम के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने वहां रह रहे वृद्धजनों के लिए भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाने, पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने तथा मच्छरदानी, स्वच्छ शौचालय व शुद्ध पेयजल जैसी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिया. व्हीलचेयर रखने का भी निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि वृद्धाआश्रम में दिए जानेवाले भोजन की तस्वीर प्रतिदिन के जिला को भेजना सुनिश्चित करेंगे. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि बुजुर्गों एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की देखभाल हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. समाज के इन वर्गों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर मिलना चाहिए. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से निरीक्षण करने एवं आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है