छह प्रशिक्षु आइएएस ने प्रखंड की योजनाओं का लिया जायजा
छह प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों की टीम सोमवार को जरमुंडी प्रखंड के कुशमाहा चिकनियां पंचायत के गांवों में पहुंची.
प्रतिनिधि, बासुकिनाथ छह प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों की टीम सोमवार को जरमुंडी प्रखंड के कुशमाहा चिकनियां पंचायत के गांवों में पहुंची. टीम में आर श्री रूस्त, शगुन सिंह, नीलातुरु श्रीकंठ रेड्डी, कुणाल कुमार, प्रियांशी गोयल और रोहित सिंह शामिल थे. अधिकारियों ने पंचायत के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों की स्थिति का जायजा लिया. पंचायत भवन में हुई बैठक में उन्होंने मुखिया तुर्की देवी को उपहार भेंट किया. ग्रामीणों से बातचीत की. बीडीओ कुंदन भगत ने प्रशिक्षु अधिकारियों को विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी दी. अधिकारियों ने स्वास्थ्य, पंचायत, राजस्व, कृषि व बाल विकास से जुड़े कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. ग्रामीणों से गांव की आजीविका, फसलों, स्थानीय समस्याओं व उनके समाधान पर चर्चा की. उन्होंने प्राथमिक विद्यालय कुशमाहा चिकनियां में बच्चों से पठन-पाठन की जानकारी ली. स्वच्छता अभियान चलाया. मौके पर प्रशिक्षु आइएएस सह सहायक दंडाधिकारी नाजीश उमर अंसारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सौरभ कुमार, बीडीओ कुंदन भगत, एइ कुलमार्तंड, एमओ गीरेंद्र यादव, बीपीओ वकील यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
