हादसा : गिट्टी लदा हाइवा पलटा, चालक व खलासी घायल

शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के चायपानी मोड़ के पास हादसा.

By ANAND JASWAL | November 4, 2025 6:26 PM

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के चायपानी मोड़ के पास गिट्टी लदा हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें चालक व खलासी घायल हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पर इससे पूर्व ही घायल चालक व खलासी साथी चालकों की मदद से फरार हो गये. मिली जानकारी के अनुसार हाइवा (जेएच 02 बीभी 7691) गिट्टी लेकर दुमका जा रहा था. तेज गति के कारण चायपानी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में चालक व खलासी घायल हो गये. ग्रामीणों के अनुसार घायल चालक व खलासी साथियों की मदद से फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है