एक ही रात दो दुकानों से लाखों के सामान की चोरी

ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि रात्रि गश्ती दोबारा शुरू की जाए ताकि ऐसे अपराधों पर रोक लग सके.

By ANAND JASWAL | November 3, 2025 9:35 PM

हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट बाजार की घटना, दुकानदारों में दहशत प्रतिनिधि, हंसडीहा हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट बाजार में बीती रात चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के सामान और नगदी की चोरी कर ली. घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है. जानकारी के अनुसार, यह चोरी रविवार देर रात तब हुई जब दोनों दुकानदार दुकान बंद कर घर चले गए थे. सुबह जब वे दुकान पहुंचे, तो देखा कि छत का एस्बेस्टस टूटा हुआ है और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. पीड़ित दुकानदार चंदन कापरी ने बताया कि उनकी कृष्णा रेडीमेड स्टोर से करीब एक लाख रुपये मूल्य के कपड़े और नकदी चोरी हो गयी. वहीं, लक्ष्मी फोटोस्टेट एवं स्टेशनरी दुकान के संचालक ने बताया कि उनकी दुकान से करीब 25 हजार रुपये नकद और अन्य सामान गायब हैं. घटना की जानकारी मिलते ही हंसडीहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. हालांकि, खबर लिखे जाने तक औपचारिक आवेदन नहीं दिया गया था. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पहले क्षेत्र में पुलिस की रात्रि गश्ती नियमित थी, परंतु कुछ दिनों से इसमें ढिलाई आने के कारण चोरों का मनोबल बढ़ गया है. ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि रात्रि गश्ती दोबारा शुरू की जाए ताकि ऐसे अपराधों पर रोक लग सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है