गर्ल्स स्कूल में बेहोश हुई छात्रा, हालत नाजुक, दुमका रेफर

प्रखंड स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में शुक्रवार को फिर छात्रा अचानक बेहोश हो गयी. इसके बाद विद्यालय परिसर में अफरा–तफरी का माहौल बन गया.

By ANAND JASWAL | December 1, 2025 7:46 PM

प्रतिनिधि, गोपीकांदर प्रखंड स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में शुक्रवार को फिर छात्रा अचानक बेहोश हो गयी. इसके बाद विद्यालय परिसर में अफरा–तफरी का माहौल बन गया. बेहोश हुई छात्रा की पहचान ओड़मो गांव निवासी 14 वर्षीय मीरू हांसदा के रूप में हुई है, जो कक्षा 6 में पढ़ती है. प्राचार्या नोमिता किस्कू ने बताया कि प्रार्थना सभा के बाद छात्रा की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. वह अपनी सहेली के साथ दवा मांगने प्राचार्य कक्ष पहुंची थी, तभी अचानक वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गयी. तत्काल शिक्षकों, छात्राओं और विद्यालय के रसोइयों की मदद से उसे गोपीकांदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हेमंत मुर्मू ने छात्रा का प्राथमिक उपचार किया, लेकिन होश नहीं आने पर बेहतर इलाज के लिए उसे दुमका फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. छात्रा को 108 एंबुलेंस से उसकी मां और भाई के साथ दुमका भेजा गया. प्राचार्य के अनुसार, छात्रा की मां ने बताया कि एक वर्ष पहले भी इसी प्रकार वह अचानक बेहोश हो गयी थी. फिलहाल छात्रा की स्थिति गंभीर बनी है. चिकित्सकों की निगरानी में उपचार जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है