दिव्यांग, वृद्ध व विधवा को मिले पांच हजार पेंशन
धरना के दौरान बीडीओ डॉ विवेक किशोर को मुख्यमंत्री के नाम 11 सूत्री मांग-पत्र सौंपा.
हटिया परिसर से दिव्यांग, विधवा व वृद्धजनों ने निकाली रैली, कहा प्रतिनिधि, जामा पांच हजार रुपये का सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित सम्मान के साथ जीवन जीने का अधिकार सभी को जैसी विविध मांग को लेकर शुक्रवार को जामा प्रखंड मुख्यालय स्थित हटिया परिसर से दिव्यांग, विधवा व वृद्धजन कल्याण मोर्चा के बैनर तले रैली निकाली गयी. केंद्रीय अध्यक्ष बालदेव राय के नेतृत्व में निकली गयी रैली हटिया मैदान से जामा चौक होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंची, जहां धरना प्रदर्शन किया गया. धरना के दौरान बीडीओ डॉ विवेक किशोर को मुख्यमंत्री के नाम 11 सूत्री मांग-पत्र सौंपा. प्रमुख मांगों में दिव्यांग, विधवा व वृद्धजन को 5000 मासिक पेंशन, विधायक निधि का 5 प्रतिशत इन वर्गों के कल्याण पर व्यय, दिव्यांग छात्रों के लिए जिलास्तरीय आवासीय विद्यालय की स्थापना, दिव्यांग परिवारों को अंत्योदय राशन कार्ड से जोड़ना तथा सरकारी सेवा में सीधी नियुक्ति शामिल है. इसके अलावा दिव्यांगों के लिए आवासीय भूमि आवंटन, गरीबी उन्मूलन योजनाओं में पांच प्रतिशत आरक्षण, राज्य में निशक्तता आयुक्त का गठन, मुख्यमंत्री सृजन योजना के तहत 10 लाख तक बिना गारंटर ऋण, विधानसभा में दिव्यांग सदस्य की नियुक्ति और पंचायत चुनाव में आरक्षण की व्यवस्था की मांग की गयी. केंद्रीय अध्यक्ष बालदेव राय ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं. आंदोलन सड़क से सदन तक जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने चुनाव पूर्व 2500 रुपये पेंशन देने का वादा किया था, लेकिन अब तक पूरा नहीं किया गया है. धरना में दरबारी मुर्मू, मैनेजर सोरेन, रामदेव राय, प्रह्लाद गंधर्व, सोमाय सोरेन, मेनका सोरेन, नुनी मरांडी, कालेश्वर मरांडी, सोनाली हांसदा, मेनका मुर्मू, संगीता देवी, सालोमी सोरेन, पकू हांसदा, रानी हेंब्रम और पकू सोरेन समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
