कैंप में एसआइ समेत आठ लोगों ने किया रक्तदान

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा में सोमवार को रक्तदान शिविर लगाया गया.

By ANAND JASWAL | November 17, 2025 5:03 PM

शिकारीपाड़ा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा में सोमवार को रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें रक्तदान को लेकर करीब दो दर्जन लोगों की चिकित्सीय जांच की गयी, जिसमें चिकित्सीय जांच के दौरान आठ लोगों को रक्तदान के लिए योग्य पाया गया. स्वास्थ्यकर्मी निरंजन सिंह व करुणा टुडू, एसआइ राकेश भगत, सिकंदर मिर्धा, निखिल मुरमू, मिलन पाल, सद्दाम हुसैन ने रक्तदान किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ देवानंद मिश्रा ने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति-पत्र दिया. मौके पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार लकड़ा, बीपीएम अमित कुमार सिन्हा, बीएएम काशीनाथ झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है