बीरेंद्र राम के करीबी की संपत्ति तलाश रही ईडी, दुमका में उच्च पद पर है पदस्थापित

ईडी इंजिनीयर बीरेंद्र राम के करीबी की संपत्ति तलाश कर रही है, जो दुमका में उच्च पद पर पदस्थापित है. . बीरेंद्र राम आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोपी है. इसी मामले में ईडी उसके करीबी भी तलाश कर रही है.

By Prabhat Khabar | August 13, 2023 9:21 AM

Deoghar News: ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम के एक करीबी इंजीनियर की देवघर में संपत्ति की तलाश हो रही है. बताया जाता है कि निलंबित मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम का उक्त करीबी इंजीनियर दुमका में उच्च पद पर पदस्थापित है. सूत्रों के अनुसार, ईडी इस मामले में निबंधन व आयकर विभाग के माध्यम से उक्त इंजीनियर की संपत्ति की तलाश कर रही है. दुमका में पदस्थापित उक्त इंजीनियर का देवघर अंचल सहित मधुपुर व दुमका में अपने रिश्तेदारों के नाम से जमीन व अन्य संपत्तियों की जानकारी ईडी को प्राप्त हुई है.

ईडी उक्त इंजीनियर की पत्नी सहित उनके अन्य रिश्तेदारों के नाम से जमीन व फ्लैट का डीड का ब्यौरा निबंधन विभाग से मांगी है. अब निबंधन विभाग रजिस्ट्री ऑफिस के माध्यम से इसकी जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग से भी इंजीनियर व उनकी पत्नी सहित अन्य रिश्तेदारों का आयकर रिटर्न का ब्यौरा मांगा गया है. इसके अलावा इडी को गोड्डा व दुमका में दो-तीन वर्षों के दौरान ग्रामीण विकास, विशेष प्रमंडल से किये गये पुल के कार्यों की भी जांच कर रही है. इडी ने इसकी सूची भी पहले संबंधित कार्यपालक अभियंता से मांग चुकी है.

जमीन कारोबारियों की फाइल भी खंगाल रही

ईडी को देवघर के कई जमीन कारोबारियों द्वारा अवैध तरीके से की गयी खरीद-बिक्री की शिकायतें मिली थीं. सूत्रों के अनुसार, अब इस मामले में भी ईडी ने निबंधन विभाग, गृह विभाग व आयकर विभाग के सहयोग से जांच शुरू कर दी है. रजिस्ट्री ऑफिस से देवघर के करीब आधे दर्जन जमीन कारोबारियों व उनके रिश्तेदारों के नाम से जमीन की खरीद-बिक्री के डीड का सर्च करने को कहा गया है. उक्त जमीन कारोबारियों पर विभिन्न थाने में जमीन संबंधित दर्ज केस की जानकारी भी गृह विभाग से मांगी है. आयकर विभाग से आयकर रिटर्न में प्रस्तुत जमीन का ब्यौरा मांगा गया है.

Also Read: जमीन घोटाला मामले में प्रेम प्रकाश को ईडी ने लिया 5 दिनों की रिमांड पर, 16 अगस्त को होगी अदालत में पेशी

Next Article

Exit mobile version